कानपुर: मंगलवार सुबह आई तेज आंधी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। कहीं पेड़ गिरे तो कहीं घरों में लगी टीनें उड़ गईं। चंद्रशेखर आजाद  कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन सुनील पांडे ने अनुमान जताया था कि मंगलवार को कानपुर और उसके आसपास क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ आंधी आ सकती है। इसके बाद आज सुबह से ही मौसम विभाग द्वारा लगाया गया यह अनुमान सही साबित हुआ और तेज हवाओं ने धीरे-धीरे आंधी का रूप ले लिया। तेज आंधी ने कानपुर वासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया।आंधी में कई पेड़ गिरे जिसकी वजह से बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह से चौपट हो गई। कई जगह हुए फॉल्ट हुए। वही तेज आंधी में कई घरों में छतों पर लगी टीनें उड़ गई।

गार्ड की बच गई जान

कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस में रहने वाली आरती त्रिपाठी के घर में टीन लगी थी। इस तेज आंधी में टीन उड़ गई जिसकी वजह से उनके घर में सो रहे गार्ड विजय शर्मा की जान बाल-बाल बच गई।आरती त्रिपाठी के मुताबिक उनके आवास में टीन से निर्मित एक हॉल है।तेज आंधी में हाल में लगी टीन उड़ गई लेकिन गनीमत यह रही कि टीन पास में ही सो रहे उनके गार्ड विजय शर्मा के बगल में आकर गिरी। अगर टीन विजय शर्मा के ऊपर गिरती तो इसमें बड़ा हादसा भी हो सकता था।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement