कानपुर: आप हैं तो हम हैं इस वाक्य को चरितार्थ कर रहा है जिंदगी का रियल हीरो। कानपुर में एक ऐसा व्यक्ति है जिसको शायद ईश्वर ने लोगों की सेवा करने के लिए ही भेजा है। हालांकि यह व्यक्ति पिछले 15 वर्षों से यह कार्य कर रहा है लेकिन आज तक गुमनाम है ।

लोगों को रहता है इंतजार

शहर के मूलगंज चौराहे पर शाम को सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर इस व्यक्ति का इंतजार करते हैं और करें भी क्यों न जो व्यक्ति प्रतिदिन शाम को इन गरीबों का पेट भरने के लिए इनके पास पहुंचता है इनको प्यार करता है और अपने हाथ से भोजन कराता है। पिछले 15 वर्षों से गरीबों के पेट भर रहे इस व्यक्ति से जब हमारे संवाददाता का सामना हुआ तो भी ये व्यक्ति सिर्फ यह कहता रहा की मेरे द्वारा किए जा रहे इस कार्य को प्रकाशित न करिएगा मैं नाम के लिए काम नहीं करता लेकिन ऐसे व्यक्ति के विषय में लोगों को जानना जरूरी है इसलिए हमने इस खबर को प्रकाशित किया।

समाज के लिए प्रेरणा

यह व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणा बन चुका है, मुस्लिम धर्म का जरूर है लेकिन अपने आपको हिंदुस्तानी बोलता है और कहता है कि सभी धर्म एक समान है और सभी को सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले फखरुद्दीन अली अहमद पिछले 15 वर्षों से अपने हाथ से गरीबों को भोजन करा रहे हैं। फखरुद्दीन अली अहमद का कहना है कि वह भोजन इसलिए नहीं कराते कि उनका नाम हो उनको ईश्वर ने जितनी हैसियत दी है वह सब इनकी दुआओं की वजह से ही और जब तक वह जीवित रहेंगे कोशिश करेंगे कि कोई भूखा ना सोए।

शख्सियत को सलाम

फखरुद्दीन अली अहमद जैसी शख्सियत को हमारा संस्थान सलाम करता है।पिछले 15 वर्षों से बिना नाम के काम करना वाकई में वर्तमान समय में मुमकिन नहीं है लेकिन जो कार्य फखरुद्दीन अली अहमद कर रहे हैं वह तारीफ के काबिल है ।जानकारी के अनुसार फखरुद्दीन अली अहमद के द्वारा इस कार्य के अलावा प्रतिदिन गंगा किनारे सफाई करना, शाम को गाय के गले में रेडियम बेल्ट बांधना, प्रत्येक रविवार को गरीबों को दर्द नाशक तेल वितरित करना, पंछियों को खाना खिलाना और कई समाजसेवी कार्य किए जा रहे हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement