लखनऊ: यूपी के कई शहरों और द‍िल्‍ली एनसीआर में आयकर विभाग का एक बड़ी छापेमारी चल रही है। इसमें कानपुर, लखनऊ और नोएडा में बडे़ ज्‍वेलर्स के यहां इनकम टैक्‍स की छापेमारी चल रही है। दिल्‍ली में भी यूपी इनकम टैक्‍स विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।कानपुर में सर्राफा कारोबारियों के ठिकाने पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम कानपुर समेत आसपास के जिलों में भी कार्रवाई कर रही है। कानपुर में राधा मोहन ज्वेलर्स, लाला पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स और एमराल्ड गार्डन हाउसिंग सोसाइटी के प्रमोटर संजीव झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी हुई है। संजीव झुनझुनवाला की कंपनी मॉर्निंग ग्लोरी इंफ्रा, रितु हाउसिंग लिमिटेड है। इस कंपनी ने एमराल्ड गार्डन, एमराल्ड गुलिस्तान और एमराल्ड चेम्बर भी बनाया था।

लखनऊ के गोल मार्केट में सतगुरु ज्‍वेलर्स के यहां छापेमारी की सूचना है। आयकर विभाग की टीम कारोबार से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

छापेमारी से हड़कम

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। सोने के व्यापार के साथ ही साथ कारोबारी अब रियल एस्टेट के कारोबार में भी उतर चुके थे जिसके चलते बड़ी कर चोरी का खुलासा भी आयकर विभाग कर सकता है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement