महोबा पुलिस की टीम ने पांच युवकों को जैसे ही गिरफ्त में लिया तो उन्होंने कहा कि वे सिम कार्ड बेचने का काम करते हैं।पुलिस को उनकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ।पांचों को लेकर जब घर पहुंची, तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई।



महोबा:ई-कॉमर्स कंपनी से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी, हेराफेरी कर धन अर्जित करने वाले पांच जालसाज अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महोबा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पकड़े गए जालसाजों से 240 सिम कार्ड 24 मोबाइल एक लैपटॉप सहित करीब डेढ़ करोड़ के 216 इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण टीवी, वॉशिंग मशीन, एसी, फ्रिज बरामद कर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महोबा शहर कोतवाली परिसर में स्मार्ट टीवी ,फ्रिज, वॉशिंग मशीनों को एक साथ बड़ी तादात में देखकर आप सोच रहे होंगे कि यह किसी बड़े बाजार में थोक विक्रेता की दुकान है तो आपका यह नजरिया बिल्कुल गलत है। दरअसल पुलिस अभिरक्षा में खड़े इन पांच शातिर बदमाशों का गिरोह है जिन्होंने विभिन्न ई कामर्स कम्पनियों अमेजन,फिल्पकार्ट, से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है।

गिरोह बड़े शातिर तरीके से ग्राहकों को सिमकार्ड बेचने के दौरान दो जगह अगूंठा लगवाकर एक सिम अधिक निकालकर रख लेते थे। कुछ दिनों बाद उसी सिमकार्ड का इस्तेमाल कर बड़ी बड़ी ई-कामर्स कंपनियों से सामान बुक करा रहे थे।माल को खराब बताकर कंपनियों से फिर दूसरा माल ऑनलाइन मंगाकर रख लेते थे लेकिन पुराना बुक किये सामान को वापिस न कर मार्केट से सस्ते दामों में लोगों को बेच सिमकार्ड तोड़ देते थे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement