कानपुर: नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार कानपुर में योग उत्सव मनाया गया। इस दौरान जिला कारागार के अधिकारियों और समाजसेवियों संग बंदियों ने योगा किया। वही देश के जाने माने योगाचार्य साधक अंशित सिंह ने बंदियों को योगा कराने के साथ-साथ आम जीवन में योगा के महत्व के विषय में भी जानकारी दी।योगाचार्य अभिषेक के द्वारा योगाभ्यास कराया गया।


महिला बंदियों ने किया योगा


जिला कारागार में महिला बंदियों को योग दिवस के अवसर पर योग सृजन संस्था की महिला सदस्यों द्वारा योगा कराया गया जिसमें सायमा जलीस और मौसमी राय की अहम भूमिका रही।


योगा को दिनचर्या में करना होगा शामिल

इस दौरान समाजसेवी राष्ट्रीय सतनाम गौ रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष फखरुद्दीन अली अहमद कहा की योग दिवस के ही दिन योग उत्सव के रूप में योगा को नहीं बल्कि हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में योगा को शामिल करना चाहिए। जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री ने योगा को बढ़ावा देते हुए पूरे विश्व में एक पहल की इसी तरह अगर व्यक्ति अपने जीवन में इसे दिनचर्या में शामिल कर लेगा तो मानव जीवन में आश्चर्यजनक बदलाव अवश्य होंगे। योगा कराने के साथ ही साथ बंदियों को समाजसेवियों के सहयोग से मट्ठा व फल भी वितरित किया गया।

नियमित योग कराने का होगा प्रयास

 जेल अधीक्षक डा बीपी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि वे प्रयास करेंगे जिससे जिला कारागार में बंदियों के लिए प्रतिदिन योगा करने की व्यवस्था हो।जिससे बंदियों की मानसिकता में योग के माध्यम से बदलाव किया जा सके।

राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शुभी गुप्ता ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन कराया।इस दौरान मुख्य रूप से डीआईजी जेल शिवहरी मीना,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शुभी गुप्ता, जेल अधीक्षक डॉ बीपी पांडे, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट सूरज कुमार मिश्रा, जेलर अनिल पांडे,समाजसेवी फखरुद्दीन अली अहमद,साधक अंशित सिंह,अंकुर त्रिपाठी और अभिनव श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement