कानपुर में शादी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवती ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनकर कॉन्स्टेबल से लव मैरिज की। फिर उससे लाखों रुपए ऐंठ लिए। कॉन्स्टेबल को पता चला कि इससे पहले भी वह तीन शादियां कर चुकी है। वह उसके साथ फ्रॉड कर रही है, तो उसने विरोध किया।

इस पर युवती ने उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। परेशान होकर कॉन्स्टेबल ने पूरी बात थाना प्रभारी और अपने अफसरों को बताई। इसके साथ ही उन्हें सबूत भी सौंपे। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में केस दर्ज करने के निर्देश दिए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

फजलगंज थाने में तैनात कॉन्स्टेबल जितेंद्र गौतम ने बताया, "2021 में उसकी फेसबुक पर शिवांगी सिसौदिया नाम की युवती से दोस्ती हुई थी। शिवांगी ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताया था। मुलाकात का सिलसिला आगे बढ़ा और एक दिन शिवांगी ने उसके सामने शादी का प्रपोजल रख दिया। इसके बाद उसने 10 फरवरी 2021 को शिवांगी से शादी कर ली। शादी के बाद से ही उसकी असलियत धीरे-धीरे करके सामने आने लगी।

वह ऑफिस न जाकर घर पर ही रहती थी। उसके पास से एक आधार कार्ड और वोटर आईडी मिला। जिससे बता चला कि इसका नाम शिवांगी नहीं सविता है। वह इनकम टैक्स में नौकरी नहीं करती है। इससे पहले भी तीन शादियां कर चुकी है। इस तरह के कई अन्य सबूत भी मिले। इतना ही नहीं एक बार नाइट ड्यूटी से अचानक घर लौटने पर शिवांगी के साथ एक युवक संदिग्ध हालात में घर पर मिला। इन तमाम हरकतों से उसका संदेह शिवांगी पर और गहरा होता गया।शिवांगी ने उससे कहा था कि शादी से पहले आधी-आधी रकम लगाकर हम लोग बड़ी गाड़ी खरीद लेते हैं। उससे 6.50 लाख रुपए लेकर अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। इसके बाद इंगेजमेंट में गाड़ी नहीं आई तो उसने टोका।

इस पर शिवांगी ने कहा कि टॉप मॉडल बुक किया है, गाड़ी उपलब्ध नहीं होने के चलते देरी हो रही है। अब शादी से पहले गाड़ी मिल जाएगी। इसके बाद शादी में किराए की इनोवा कार मंगा दी, लेकिन नई गाड़ी नहीं पहुंची। विदाई के बाद इनोवा कार खुद को भाई बताने वाला मदन लेकर चला गया। कहा कि जल्द ही गाड़ी घर पहुंच जाएगी।शिवांगी के बारे में छानबीन करने पर पता चला कि उसका नाम ही नहीं पता भी फर्जी है। वह मूल रूप से झांसी के खुशीपुरा कचहरी के पास की रहने वाली है। शादी में उसके मां-बाप असली नहीं थे। किराए पर बुलाए गए थे। वीडियोग्राफी करने वाला उसका पुराना प्रेमी था। शादी में शामिल सभी लोग बुकिंग पर बुलाए गए थे।उसने शिवांगी से इसका विरोध किया। जिसके बाद शिवांगी ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी और अपने अफसरों को दी। उनके सामने साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। नजीराबाद थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी।

इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने आरोपी शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी के खिलाफ नजीराबाद पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने शिवांगी सिसौदिया के खिलाफ 5 अक्टूबर को धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने और बगैर तलाक दिए दूसरी शादी करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement