Karwa Chauth Chand Timing 2023: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. और इस बार यह त्यौहार 1 नवंबर 2023 बुधवार यानी आज मनाया जा रहा है. इस व्रत में सुहागिन महिलाएं चंद्रमा (karwa chauth chand) को देखकर छलनी से अपने पति को देखती हैं साथ ही दीर्घायु के लिए कठोर उपवास भी रखती हैं. करवा चौथ उत्तराखंड उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब गुजरात हिमाचल प्रदेश राजस्थान और तमाम कई राज्यों में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. तो चलिए जानते हैं कि इन सभी जगह पर करवा चौथ का चांद कब निकलेगा और आपके शहर में ये खास चांद की झलक आपको कब देखने को मिलेगी. हर किसी को है आज चांद का इंतजार, आप भी जान लीजिए आपके शहर में कितने बजे दिखेगा चांद. 

सबसे पहले आपको बता दें की कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है. करवा चौथ का आरंभ 31 अक्टूबर मंगलवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर होगा और इसका समापन 1 नवंबर बुधवार रात 9 बजकर 19 को होगा. यानी 1 नवंबर बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा.

करवा चौथ की पूजा करने का शुभ मुहूर्त कितने बजे का है? Karwa chauth shubh muhurat 2023
शुभ मुहूर्त की बात करें तो 1 नवंबर बुधवार को शाम 5 बजकर 34 मिनट से 6 बजकर 40 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. वही 7 बजकर 34 मिनट  से 9 बजकर 13 पर अमृत काल शुरू हो जाएगा.

Moon sighting time in Delhi : दिल्ली वासी करवा चौथ का चांद रात 8 बजकर 15 मिनट पर देख सकते हैं.

Moon sighting time in Mumbai : मुंबई में रहने वाले लोग लोगों को 8 बजकर 49 मिनट पर करवा चौथ के चांद को देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा.

Moon sighting time in Punjab : पंजाब में रहने वाले लोगों को 8 बजकर 14 मिनट पर चांद  नजर आएगा.
Moon sighting time in Dehradun : अगर आप देहरादून के रहने वाले हैं तो 8 बजकर 6 मिनट पर चांद के निकलने का इंतजार करें.

Moon sighting time in Patna : पटना के निवासी 7 बजकर 51 मिनट पर करवा चौथ के खूबसूरत चांद का लुफ्त उठा सकते हैं.
Moon sighting time in Chennai : अगर आप चेन्नई में रहते हैं तो आपके यहां चंद 8 बजकर 45 मिनट पर नजर आएगा छत पर जाएं और अपनी करवा चौथ के व्रत को पूरा करें.

Moon sighting time in Bengaluru : अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं और आपने करवा चौथ का व्रत किया है तो 8 बजकर 54 मिनट पर आपके यहां यह चांद दिखाई देगा.
Moon sighting time in Bhopal : अगर आप भोपाल में रहती हैं तो आपके यहां चांद 8 बजकर 29 मिनट पर निकलेगा. सही समय पर छत पर चली जाएं.

Moon sighting time in Prayagraj : प्रयागराज में करवा चौथ का चांद 8 बजकर 5 मिनट पर निकलेगा, बिना देर किए समय पर चांद को देख लें.
Moon sighting time in Lucknow : लखनऊ में चांद 8 बजकर 5 मिनट पर दिखेगा वही कानपुर में चांद 8 बजकर 8 मिनट पर नजर आएगा

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement